डूबते सूरज को दिया गया अर्घ्य। सुरक्षा का चाक चौबंद, एक्टिव मुड में दिखी पुलिस।

 डूबते सूरज को दिया गया अर्घ्य। सुरक्षा का चाक चौबंद, एक्टिव मुड में दिखी पुलिस। 



(रिपोर्ट - नेहा सिंह/धर्मेन्द्र कुमार सिंह/मधुपुर/सोनभद्र)



सोनभद्र। जनपद के रावर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र में बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण ढंग से छठ पूजा के पावन पर्व पर डूबते सूरज को अर्घ्य दिया गया। गौरतलब है कि हर वर्ष मधुपुर, हरैया, बट्ट-बंतरा, बघोर, मुबारकपुर, गौरही, लोहरा सहित क्षेत्र के समस्त जगहों पर छठ पूजा किया जाता है। इस क्रम में इस वर्ष भी शांतिपूर्ण ढंग से छठ पूजा पर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया। इस दौरान सुकृत चौकी प्रभारी रविकांत मिश्र व उनके नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा हर जगह शांति व्यवस्था को कायम रखा गया।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ